Tilak Varma: एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा को हैदराबाद में मिला ग्रैंड वेलकम, VIDEO बना देगा आपका दिन

Tilak Varma: एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में हीरो रह बुके तिलक वर्मा का भारत वापिस लौटने पर भव्य स्वागत हुआ है जिसकी वीडियो अभी वायरल हो रही है।

iconPublished: 29 Sep 2025, 11:11 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 11:49 PM

Tilak Varma grand welcome: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की और 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला बेहद करीबी रहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने दबाव के बीच भी संतुलन बनाए रखा।

टीम इंडिया इस मैच के दौरान दो बार पिछड़ती हुई नजर आई, लेकिन हर बार जबरदस्त वापसी की और अंततः ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से जीत की नींव रखी। खास बात यह रही कि घर वापसी पर तिलक वर्मा का भव्य स्वागत किया गया, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Tilak Varma का हुआ भव्य स्वागत

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के चलते तिलक वर्मा को मैन ऑफ मैच का खिताब मिला था। वहीं, हैदराबाद लौटने पर उनका बेहद भव्य स्वागत किया गया।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैन्स मौजूद थे, जिन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रशंसकों का जोश देखने लायक था और तिलक को देखने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।

Tilak Varma ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने भारतीय पारी को संभालते हुए 53 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले पर पकड़ बनाई और जीत की राह आसान हो गई।

IMG 9622

भारत ने 5 विकेट से जीता फाइनल

फाइनल में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन बीच में उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम मात्र 146 रनों पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, मगर तिलक वर्मा की पारी और बीच के साझेदारी ने जीत सुनिश्चित कर दी। अंततः टीम इंडिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीतकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

Read more: मोहसिन नकवी ने फाइनल के बाद की एक और गिरी हुई हरकत, नरेंद्र मोदी के पोस्ट पर किया विवादित कमेंट

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से मिलाया हाथ, ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी हुआ; एशिया कप की वीडियो लीक