IND vs PAK: अभिषेक शर्मा नहीं... सुपर-4 में ये खिलाड़ी लगाएगा पाकिस्तान की 'लंका', कोहली की कमी का नहीं होगा एहसास

IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 21 सितंबर, रविवार को मैच है। इस मैच में अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि दूसरा भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए काल बन सकता है।

iconPublished: 21 Sep 2025, 04:52 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 04:55 PM

IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4: एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें पहला मुकाबला शनिवार (20 सितंबर) को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। अब दूसरा मैच आज यानी 21 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को लीग स्टेज का मैच खेला गया था, जिसमें भारत 7 विकेट से जीता था।

अब आज एक बार फिर टीम इंडिया जीत के लिए फेवरेट नजर आ रही थी। लीग मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से लो स्कोरिंग मुकाबले को एकतरफा कर दिया था। अब सुपर-4 के मैच में अभिषेक शर्मा के साथ-साथ एक दूसरा खिलाड़ी भी पाकिस्तान को परेशान कर सकता है, जिससे शायद आपको विराट कोहली कमी ना महसूस हो।

Hardik Pandya and Virat Kohli

पाकिस्तान के लिए काल बनता है यह खिलाड़ी (IND vs PAK)

यहां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की, जो पाकिस्तान के खिलाफ अलग ही रूप में नजर आते हैं। लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक की बैटिंग का नंबर नहीं आ सका था, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में एक विकेट चटकाया था।

Hardik Pandya

टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड (IND vs PAK)

बता दें कि हार्दिक ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 18.20 की औसत और 116.66 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं। देखने और पढ़ने में हार्दिक के रन भले ही कम नजर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर उन्होंने यह रन अहम मौकों पर बनाए हैं।

वहीं 7 पारियों में बॉलिंग करते हुए हार्दिक ने 14 बार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया है, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/8 का रहा है। वहीं इकॉनमी भी सिर्फ 7.75 की रही, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बहुत शानदार है।

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल करियर (IND vs PAK)

गौरतलब है कि हार्दिक ने अब तक अपने करियर में 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 91 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 27.46 की औसत और 141.64 के स्ट्राइक रेट से 1813 रन बना लिए हैं। वहीं 105 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 95 विकेट चटकाए हैं।

Read more: Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 8 बाउंड्री लगाकर भारत को दिलाई जीत; स्टाइक रेट उड़ा देगा होश

एशिया कप के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरेगा भारत, BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान

Follow Us Google News