IND vs PAK Highlights: दुबई में पाकिस्तान का धमाका, भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य; टीम इंडिया ने 4 कैच छोड़े

IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4 Innings Highlights: एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा।

iconPublished: 21 Sep 2025, 09:56 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4 Innings Highlights: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। बता दें कि पारी में भारत की तरफ से कुल 4 कैच छोड़े गए।

पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए। वहीं इस दौरान टीम इंडिया के लिए शिवुम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने किया अच्छा समाप्त (IND vs PAK)

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान को पहले बैटिंग का आमंत्रण दिया। पाकिस्तान की तरफ से अच्छी शुरुआत देखने को मिली। हालांकि टीम का पहला विकेट सिर्फ 21 रन के स्कोर पर फखर जमान (15) के रूप में गिर गया था।

फिर इसके बाद साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72(48 गेंद) रनों की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 11वें ओवर में 93 रन पर सैम अयूब (21) के विकेट के रूप हमें हुआ। इस तरह पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गंवाया।

दूसरे विकेट के बाद धीमी हुई रफ्तार, लेकिन अंत अच्छा (IND vs PAK)

इस दूसरे विकेट के बाद पाकिस्तान की रफ्तार धीमी हुई। यहां से टीम ने तीसरा विकेट 110 रन के स्कोर पर 14वें ओवर में हुसैन तलत (10) के रूप में गंवाया। फिर टीम को चौथा झटका 115 रन पर 15वें ओवर में साहिबजादा फरहान के रूप में गिरा, जिन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके बाद सलमान आगा और मोहम्मद नवाज ने पांचवें विकेट के लिए 33(26 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर अंत में सलामान आगा और फहीम अशरफ ने छठे विकेट के लिए 22* (9 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम के लिए अच्छी तरह से समाप्त किया।

Read more: IND vs PAK: मैच शुरू होते ही पाकिस्तान ने किया ड्रामा, फालतू में मुकाबले में करवाई देरी

IND vs PAK No Handshake: एशिया कप सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान ने टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ, हक्का बक्का हुए पाक कप्तान

Follow Us Google News