IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4 Highlights: लीग चरण के बाद एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस बार अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मेन इन ब्लू को एकतरफा जीत दिलाई।
IND vs PAK Highlights: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से रौंदा; पाक गेंदबाजों की उड़ी नींद

IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4 Highlights: एशिया कप 2025 में सुपर-4 चरण का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से लगभग एकतरफा जीत दर्ज की। मेन इन ब्लू को जीत दिलाने में ओपनर अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया।
अभिषेक ने 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए। अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस कुटाई के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि पाक गेंदबाज महीनों तक ढंग से सो नहीं पाएंगे।
India cruise to a handsome victory! ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 21, 2025
Abhishek & Shubman batted like men on a mission, killing the chase in the powerplay.
With cameos through the batting order, 🇮🇳 hunted down the target with relative ease. ✅#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/h5xT3hfvmY
अभिषेक और गिल की साझेदारी (IND vs PAK)
रन चेज में अभिषेक के साथ ओपनिंग पर उतरे शुभमन गिल ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 8 चौके लगाकर 47 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105(59 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, जिसकी बदौलत से मुकाबला लगभग भारत के खाते में आ गया था।
पाकिस्तान ने दिया था 172 रनों का लक्ष्य
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए। इस दौरान भारत के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
Pakistan put up a competitive 1️⃣7️⃣1️⃣ on the board
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 21, 2025
🇮🇳 bowlers pulled things back after a rapid start, but 🇵🇰 kept throwing punches to a record a solid score.#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/0nW292Ml5G
रन चेज में भारत का कमाल
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली। पारी में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि मुकाबला भारत की पहुंच से दूर गया हो।
इस पारी में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा अबरार अहमद और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Read more: IND vs PAK: भारत-पाक मैच में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भंयकर लड़ाई, मारा-कूटी की आई नौबत