IND vs PAK Abhishek Sharma And Haris Rauf fight: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर हैं। मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भंयकर लड़ाई हो गई।
IND vs PAK: भारत-पाक मैच में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भंयकर लड़ाई, मारा-कूटी की आई नौबत

IND vs PAK Abhishek Sharma And Haris Rauf fight: भारत और पाकिस्तान की टीमें (IND vs PAK) एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर हैं। मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) के बीच भंयकर लड़ाई हो गई। जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि दूसरी पारी की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच माहौल गर्म रहा। पहले शाहीन अफरीदी और शुभमन गिल के बीच कुछ बातचीत देखने को मिली। फिर गिल और रऊफ के बीच कुछ बहस हुई, जिसमे अभिषेक भी कूद पड़े।
अभिषेक शर्मा से भंयकर बहस, अंपायर ने किया अलग (IND vs PAK)
बता दें कि शुभमन गिल से होने वाली बहस में अभिषेक शर्मा कूद पड़े। गिल ने पहले रऊफ को कुछ कहा और फिर अभिषेक से उनकी बहस हुई। अभिषेक और रऊफ के बीच माहौल ज्यादा ही गरमा गया, जिसके बाद अंपायर को दोनों के बीच आना पड़ा।

5वें ओवर में हुआ वाकया (IND vs PAK)
अभिषेक और रऊफ के बीच बहस पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। बताते चलें इस गेंद का शुभमन गिल ने सामना किया था।
Abhishek Sharma to Haris Qasai -
— Kanishk (@jeene2yarr) September 21, 2025
Udhar jaake maa chudwa apni 😭😭 pic.twitter.com/iXKUo25bQD
पाकिस्तान ने बनाए 171 रन
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 54 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए।
इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस दौरान टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। बाकी 1-1 विकेट हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने लिया।