IND vs PAK Song Played Instead National Anthem: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले बड़ी मिस्टेक देखने को मिली। पाकिस्तान के नेशनल एंथम की जगह डीजे ने गाना ही बजा दिया।
IND vs PAK: मैच से पहले पाकिस्तान के साथ घटा 'मोये-मोये' मोमेंट, नेशनल एंथम की जगह बज गया ये गाना; VIDEO वायरल

IND vs PAK Song Played Instead PAK National Anthem: एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान के साथ 'मोये-मोये' मोमेंट हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सिर्फ 06 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फैंस नेशनल एंथम की जगह बजे गाने को अब तक भुला नहीं पा रहे हैं।
वीडियो वायरल (IND vs PAK)
मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। पहले पाकिस्तान का और फिर भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। लेकिन पाकिस्तान का राष्ट्रगान से पहले डीजे ने गलती से कोई गाना प्ले कर दिया था।
DJ played Jalebi Baby song on Pakistan National anthem 🤣#INDvsPAK #BoycottINDvPAK pic.twitter.com/rJBmfvqedI
— 𝗩 𝗔 𝗥 𝗗 𝗛 𝗔 𝗡 (@ImHvardhan21) September 14, 2025
Blunder moment for Pakistan cricket team during National Anthem time at Dubai in Ind-Pak match
— Kartik Vaidya (@kartikvaidya_kv) September 14, 2025
Men in green had to face massive embarrassment when pakistan players were about to sing their national anthem but DJ played another song #IndiaVsPakistan #AsiaCup2025 #INDvsPAK #dubai pic.twitter.com/zOct00q6Rt
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सीने पर हाथ रखकर राष्ट्रगान के लिए तैयार होते है, लेकिन अचानक नेशनल एंथम की जगह गाना बज जाता है, जिससे पाक खिलाड़ी के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं।
टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान? (IND vs PAK)
सलमान आगा: टॉस जीतने वाले पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा, "पहले बैटिंग करेंगे। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, उत्साहित हूं। विकेट धीमा दिख रहा है। पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर स्कोर लगाना चाहते हैं। वही टीम। यहां 20 दिन से हूं और यहां की परिस्थितियों को जान चुका हूं।"
🪙 Pakistan win an important toss and elect to bat first!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 14, 2025
How crucial will winning the toss prove to be for 🇵🇰 on a surface that has shown signs of movement?#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/M2zZo0FaNL
सर्यकुमार यादव: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने के लिए ही देख रहे थे। हमने सिर्फ एक मैदान पर खेला, विकेट अच्छा था और रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर था। थोड़ी उमस है, इसलिए ओस की उम्मीद है। वही टीम।
मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।