IND vs PAK Handshake: टॉस के बाद भारत-पाकिस्तान के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ? सूर्या-सलमान की तस्वीर वायरल

IND vs PAK No Handshake: एशिया कप में भारत-पाक मैच के लिए हुए टॉस के दौरान दोनों देशों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 14 Sep 2025, 07:51 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 08:09 PM

IND vs PAK No Handshake During Toss: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए हुए टॉस के दौरान दोनों देशों के कप्तानों ने एक दूसरे हाथ नहीं मिलाया, सोशल मीडिया पर फैंस दावे के साथ सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले टूर्नामेंट के लिए हुई सभी कप्तानों का जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात जोर दिया गया था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाक कप्तान सलमान आगा ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था। हालांकि बाद में दोनों हाथ मिलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।

टॉस के दौरान नहीं मिलाया हाथ (IND vs PAK)

किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तान एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन भारत-पाक मुकाबले में ऐसा देखने को नहीं मिला। बताते चलें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव देखने को मिल रहा है।

एक वक्त पर तो दोनों देशों के बीच जंग के जैसे हालात भी पैदा हो गए थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इसी तनाव की वजह से दोनों टीमों के कप्तानों ने हैंडशेक नहीं किया। दोनों कप्तानों के हैंडशेक नहीं करने का मोमेंट सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर पाकिस्तान

मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाक टीम पहले बैटिंग और टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर है। दोनों देशों पिछले मुकाबले से अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

Read more: IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा बने कप्तान; रोहित-कोहली नहीं

Varun Chakravarthy लेंगे पाकिस्तान से बदला, 2021 में जो काम रह गया अधूरा; एशिया कप 2025 में होगा पूरा!

Follow Us Google News