IND vs PAK Asia Cup 2025 No Handshake: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
IND vs PAK Handshake: पाकिस्तान को धोने के बाद कप्तान सूर्या ने विरोधियों को दिखाई औकात, हाथ मिलाने के लिए दरवाजे पर पहुंचे दुश्मन; फिर...

IND vs PAK Asia Cup 2025 No Handshake: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान भी दोनों देशों के कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।
भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तानी खिलाड़ी इसके लिए मेन इन ब्लू के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हम हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। इसके अलावा सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित किया।
"India wins, but no handshake with Pakistan. This isn’t just cricket, it’s a message for Pahalgam. 🔥🇮🇳"#INDvsPAK | Surya kumar Yadav | Abhishek Sharma | Tilak verma | Kuldeep Yadav | pic.twitter.com/cDDfK9P9aQ
— Harsh Vardhan (@harshvard100710) September 14, 2025
No handshake by Indian team.
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team 🤣
Belt treatment for Porkis#INDvPAK #IndianCricket #INDvsPAK #indvspak2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/zXMXZEmiuP
भारतीय ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आया कोई खिलाड़ी (IND vs PAK)
टाइम्स ऑफ इंडिया के साहिल मल्होत्रा के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए टीम इंडिया के दरवाजे तक पहुंच गए थे। लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम से कोई भी खिलाड़ी बाहर नहीं आया था।
Handshake drama in Dubai.
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) September 14, 2025
My colleague @pratyush93_raj informs that Pakistan team went outside India dressing room but no one came out. Coach Mike Hesson looked very annoyed, had a chat with match referee.
Needless. If you play, play professionally! https://t.co/HWEQImqoRT
मैच के बाद पहलगाम पर क्या बोले सूर्या? (IND vs PAK)
मैच के बाद सूर्या ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बात करते हुए कहा, "हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं।"
भारत की एकतरफा जीत
गौरतलब है कि मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बोर्ड पर लगाए। फिर रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली।