IND vs PAK Ticket: मैच से कुछ घंटों पहले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट उपलब्ध, पहलगाम आंतकी हमले की वजह से हुआ बॉयकॉट?

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट मुकाबले के दिन तक उपलब्ध थी, जो वाकई चौंकाने वाली बात है। यह पहलगाम आंतकी हमले के बाद मुकाबला का बॉयकॉट भी हो सकता है।

iconPublished: 14 Sep 2025, 06:32 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 06:40 PM

IND vs PAK Asia Cup 2025 Tickets: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर, रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। फैंस दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए हमेशा ही उस्ताहित नजर आते हैं, लेकिन इस बार माजरा कुछ और ही नजर आ रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तमाम फैंस पहलगाम आंतकी हमले के कारण मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं।

बता दें कि मैच शुरू होने से सिर्फ कुछ घंटों पहले तक पूरे टिकट नहीं बिके हैं। भारत-पाक का मुकाबला दुनिया के किसी भी कोने में हो, फैंस टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंच जाते हैं। हालांकि इस बार मुकाबले के लिए पूरे टिकट नहीं बिक पाए हैं।

मैच वाले दिन भी जनरल टिकट उपलब्ध (IND vs PAK)

दुबई में मौजूद स्पोर्ट्स यारी के लक्षित मेहंदीरत्ता ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि इस बार टिकट बहुत ज्यादा नहीं बिके हैं। दुबई के समय के अनुसार मैच वाले दिन सुबह 6:50 बजे तक मुकाबले के जनरल टिकट उपलब्ध थे, जिसकी कीमत 350 दिरम (करीब 8,400 रुपये) है। हालांकि कुछ देर बाद यह टिकट बिक गई थी।

प्लेटिनम टिकट भी उपलब्ध (IND vs PAK)

हमारे रिपोर्टर ने आगे बताया कि प्लेटिमन सीट्स की टिकट भी अब तक नहीं बिकी हैं। भारतीय रुपये में इस टिकट की कीमत करीब 20 हजार रुपये है। यह टिकट मैच शुरू होने से करीब 5 घंटे पहले उपलब्ध थी।

प्रैक्टिस के दौरान भी फैंस की भीड़ कम (IND vs PAK)

आगे बताया गया कि साल की शुरुआत में खेली गई 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, उस वक्त अभ्यास देखने के लिए लोगों की भीड़ काफी ज्यादा थी। हालांकि इस बार उस भीड़ में भी कमी देखने को मिली।

Suryakumar Yadav

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।

Read more: Varun Chakravarthy लेंगे पाकिस्तान से बदला, 2021 में जो काम रह गया अधूरा; एशिया कप 2025 में होगा पूरा!

'गली का बच्चा भी नहीं जानता होगा...', IND vs PAK मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत; सुनकर हंस पड़ेंगे आप

Follow Us Google News