IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट मुकाबले के दिन तक उपलब्ध थी, जो वाकई चौंकाने वाली बात है। यह पहलगाम आंतकी हमले के बाद मुकाबला का बॉयकॉट भी हो सकता है।
IND vs PAK Ticket: मैच से कुछ घंटों पहले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट उपलब्ध, पहलगाम आंतकी हमले की वजह से हुआ बॉयकॉट?

IND vs PAK Asia Cup 2025 Tickets: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर, रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। फैंस दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए हमेशा ही उस्ताहित नजर आते हैं, लेकिन इस बार माजरा कुछ और ही नजर आ रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तमाम फैंस पहलगाम आंतकी हमले के कारण मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं।
बता दें कि मैच शुरू होने से सिर्फ कुछ घंटों पहले तक पूरे टिकट नहीं बिके हैं। भारत-पाक का मुकाबला दुनिया के किसी भी कोने में हो, फैंस टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंच जाते हैं। हालांकि इस बार मुकाबले के लिए पूरे टिकट नहीं बिक पाए हैं।
मैच वाले दिन भी जनरल टिकट उपलब्ध (IND vs PAK)
दुबई में मौजूद स्पोर्ट्स यारी के लक्षित मेहंदीरत्ता ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि इस बार टिकट बहुत ज्यादा नहीं बिके हैं। दुबई के समय के अनुसार मैच वाले दिन सुबह 6:50 बजे तक मुकाबले के जनरल टिकट उपलब्ध थे, जिसकी कीमत 350 दिरम (करीब 8,400 रुपये) है। हालांकि कुछ देर बाद यह टिकट बिक गई थी।
India vs Pakistan in Dubai isn’t the same this time — tickets still available just hours before kickoff! Even platinum seats worth ₹20K aren’t sold out. The hype feels low… will the stadium fill up by evening?
— Sports Yaari (@YaariSports) September 14, 2025
Reports @Lakshit1601 from Dubai#INDvsPAK #AsiaCup pic.twitter.com/gPN0aCuIyD
प्लेटिनम टिकट भी उपलब्ध (IND vs PAK)
हमारे रिपोर्टर ने आगे बताया कि प्लेटिमन सीट्स की टिकट भी अब तक नहीं बिकी हैं। भारतीय रुपये में इस टिकट की कीमत करीब 20 हजार रुपये है। यह टिकट मैच शुरू होने से करीब 5 घंटे पहले उपलब्ध थी।
प्रैक्टिस के दौरान भी फैंस की भीड़ कम (IND vs PAK)
आगे बताया गया कि साल की शुरुआत में खेली गई 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, उस वक्त अभ्यास देखने के लिए लोगों की भीड़ काफी ज्यादा थी। हालांकि इस बार उस भीड़ में भी कमी देखने को मिली।

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।