IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 128 रन का लक्ष्य, शाहीन अफरीदी ने बल्ले से किया कमाल; कुलदीप के नाम 3 विकेट

IND vs PAK 1st Innings Highlights: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बोर्ड पर लगाए।

iconPublished: 14 Sep 2025, 09:34 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 09:55 PM

IND vs PAK Asia Cup 2025 1st Innings Highlights: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बोर्ड पर लगाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के आंकड़े को नहीं छू सका। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाकर 40 रन स्कोर किए।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन बल्लेबाज टीम के इस फैसले पर खरे नहीं उतर सके। लेकिन अंत में टीम के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बल्ले से कमाल करते हुए 16 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 33* रन बनाए। वहीं पारी में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत (IND vs PAK)

बता दें कि पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 06 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां तक ऐसा लग रहा था कि स्कोर बोर्ड पर क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल मैच का स्कोर चल रहा हो।

ओपनर सैम अयूब गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे, जिन्हें हार्दिक ने पारी की पहली लीगल डिलिवरी पर अपना शिकार बनाया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मोहम्मद हारिस (03) को बुमराह ने पारी के दूसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया।

फिर 45 रन पर गिरना शुरू हुए विकेट (IND vs PAK)

फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने तीसरे विकेट के लिए 39(38 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 45 रन पर पहुंचाया। यहां से एक बार फिर पाकिस्तान ने विकेट गंवाने शुरू किए।

टीम ने 45 रन पर फखर जमान (17) के रूप में तीसरा विकेट, 49 रन पर सलमान आगा (03) के रूप में चौथा विकेट, 64 रन पर हसन नवाज (05) के रूप में पांचवां विकेट, 64 रन पर मोहम्मद नवाज (00) के रूप में छठा विकेट, 83 रन पर साहिबजादा फरहान (40) के रूप में सातवां विकेट, 97 रन पर फहीम अशरफ (11) के रूप में आठवां विकेट और सूफियान के मुकीम (10) के रूप में नौंवा विकेट गंवाया।

Read more: IND vs PAK: भारत के सामने बुरी तरह 'थर्राए' सलमान आगा, 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट; पाक कप्तान ने T20I को बनाया टेस्ट

IND vs PAK: मैच से पहले पाकिस्तान के साथ घटा 'मोये-मोये' मोमेंट, नेशनल एंथम की जगह बज गया ये गाना; VIDEO वायरल

Follow Us Google News