IND vs PAK Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर ली।
IND vs PAK Highlights: एकतरफा मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या-अभिषेक-कुलदीप-अक्षर-बुमराह चमके

IND vs PAK Asia Cup 2025 Full Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर ली। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बोर्ड पर लगाए थे। रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131/3 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
टीम इंडिया की जीत के हीरो (IND vs PAK)
टीम इंडिया को जीत दिलाने में कप्तान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया। कप्तान सूर्या ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए। वहीं अभिषेक ने 31 और तिलक ने भी 31 रन बनाए।
वहीं कुलदीप यादव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।
रन चेज में टीम इंडिया का कमाल
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 16 ओवर से पहले सिर्फ 3 विकेट गंवाकर जीत अपने खाते में डाल ली। यूएई के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 93 गेंद पहले जीत अपने नाम की थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने 25 गेंद बाकी रहते जीत अपने खाते में डाली।
पाकिस्तान के लिए सिर्फ सैम अयूब ने लिए विकेट
रन चेज के दौरान एक पल भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि टीम इंडिया कभी अटकी हो। भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तान के लिए स्पिनर ऑलराउंडर सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए सिर्फ अयूब ही विकेट चटका सके।