IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी।
IND vs PAK: भारत-पाक एशिया कप फाइनल से टूटेगा 41 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कौन सी टीम लिख सकती है इतिहास

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) 28 सितंबर, रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के जरिए 28 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा। इससे पहले टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज और सुपर-4 चरण में मुकाबले खेले जा चुके हैं।
बता दें कि यह एशिया कप के यानी 41 साल के इतिहास में पहला ऐसा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगी। लिहाजा जीतने वाली टीम 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी।
भारत बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान फाइनल (IND vs PAK)
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से होगी, जबकि मुकाबले के लिए टॉस 7:30 बजे होगा। फैंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
FINAL ⚔️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 28, 2025
One last ride. Two arch rivals. It all comes down to this. 🔥
India & Pakistan face each for the third time this tournament. And this time, the stakes couldn't be higher. 🤜 🤛#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #Final #ACC pic.twitter.com/LoyL6ox4PQ
टूर्नामेंट में अब तक भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK)
टूर्नामेंट में सबसे पहले लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी।
फिर दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत 21 सितंबर, रविवार को सुपर-4 में हुई। इस मैच में भी टीम इंडिया ने जीत अपने खाते में डाली। इस बार टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

भारत बनाम पाकिस्तान T20I हेड टू हेड (IND vs PAK)
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल करते हुए 12 में जीत दर्ज की है, जबकि बाकी 3 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। हेड टू हेड के लिहाज से तो टीम इंडिया फाइनल में क्लियर विनर दिख रही है।
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी