IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी तकरार, 'हैंडशेक' के बाद टॉस पर दिखा दूसरा 'विवाद'

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले से पहले टॉस के वक्त दोनों टीमों के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला।

iconPublished: 28 Sep 2025, 08:20 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 08:23 PM

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final Controversy: एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें (IND vs PAK) मैदान पर हैं। मुकाबले से पहले हुए टॉस के वक्त दोनों टीमों के बीच 'हैंडशेक' के अलावा दूसरा विवाद देखने को मिला। तो आइए जानते हैं कि इस बार पूरा माजरा क्या है।

बता दें कि टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच के बाद हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई थी। भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस के वक्त और मैच के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था।

भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक के अलावा दूसरा विवाद (IND vs PAK)

फाइनल से पहले टॉस के वक्त एक भारतीय ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की। वहीं पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से एक पाकिस्तानी ने बात की।

मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद रवि शास्त्री ने सूर्या से बातचीत की। वहीं सलमान आगा से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने बात की। इस तरह दोनों टीमों के बीच हैंडशेक के बाद विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है।

41 साल के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला फाइनल (IND vs PAK)

एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। यह कारनामा टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Asia Cup 2025 Final IND vs PAK Toss

भारत हरा चुका है 2 मैच

गौरतलब है कि मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल से पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों के बीच पहली भिड़ंत 14 सितंबर को लीग स्टेज में हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी। फिर दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत सुपर-4 में हुई, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Read more: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का 'काल' बन सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, आज तक नहीं हारा एक भी फाइनल और टी20 मैच

Hardik Pandya: एशिया कप फाइनल में भारत को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या बाहर; देखें किसको मिली जगह