IND vs PAK And ENG vs SA T20I: 14 सितंबर को संडे का भारत बनाम पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 भी खेला जाएगा।
ENG vs SA: रविवार को भारत-पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड-अफ्रीका के टी20 का भी होगा धमाल; पिछले मैच में अंग्रेजों ने बनाए थे 304 रन

IND vs PAK And ENG vs SA T20I On Sunday: कल यानी 14 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी दिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल भी खेला जाएगा।
दोनों के बीच तीसरा टी20 सीरीज डिसाइडर होगा। सीरीज के दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन स्कोर किए थे। इसके बाद से फैंस दोनों के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
फिल सॉल्ट ने किया था कमाल
मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाए थे। टीम के लिए फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 141* रन स्कोर किए। इसके अलावा जोस बटलर ने 30 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए थे।
18 sixes on our way to posting THREE-HUNDRED! 🫡 pic.twitter.com/TeDlcJbGgD
— England Cricket (@englandcricket) September 13, 2025
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 14 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में तीसरा और आखिरी टी20 सीरीज डिसाइडर होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे मैच में कौन सी टीम जीतेगी।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच (IND vs PAK)
फैंस एशिया कप में होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि तमाम लोग इस मैच के खिलाफ भी दिख रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैंस इस मुकाबले का विरोध करते हुए भी दिख रहे हैं।

पहले मैच में जीता भारत
एशिया कप में भारत ने पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला था। इस मैच मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। मेन इन ब्लू ने सिर्फ 4.3 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी।
Read more: BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की Playing XI