भारत ने एशिया कप 2025 सुपर-4 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 47 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान को रौंदकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज पिछड़े

IND vs PAK, Abhishek and Gill Partnership: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मैच (IND vs PAK) शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे में रहा और अंत तक टीम इंडिया ने अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। इस जीत के हीरो साबित हुए अभिषेक शर्मा, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। उनके साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने भी 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई, जो भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। इसके साथ ही, यह पहली बार है जब किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 100+ रन की साझेदारी दर्ज की।
IND vs PAK: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी अब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के नाम दर्ज हो चुकी है। इससे पहले इस सूची में गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल था, जिन्होंने 2012 में पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े थे। उसके बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा का नाम आया, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में 54 रन की साझेदारी की थी। 2022 में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भी 54 रन की साझेदारी बनाई थी।
IND vs PAK: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का खास रिकॉर्ड
किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के नाम है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की थी। वहीं, इस एशिया कप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई और यह रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
IND vs PAK: अभिषेक शर्मा बने दूसरे भारतीय ओपनर
अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले यह कारनामा गौतम गंभीर ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाए थे। शुभमन गिल अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने सुपर-4 मुकाबले में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।