IND vs PAK: भारत-पाक मैच में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ की लड़ाई में रिंकू सिंह ने संभाला मोर्चा? देखें नया VIDEO

IND vs PAK, Abhishek Sharma And Haris Rauf: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भंयकर लड़ाई देखने को मिली थी।

iconPublished: 24 Sep 2025, 08:44 PM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 11:34 PM

Abhishek Sharma And Haris Rauf Fight Rinku Singh: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 21 सितंबर, रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल थे।

अब सामने आए एक नय वीडियो में देखा जा सकता है कि इस लड़ाई में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का भी अहम किरदार था। सीधे शब्दों में कहें तो रिंकू ने जाकर मोर्चा संभाल लिया था। तो आइए समझते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

अभिषेक-हारिस की लड़ाई में रिंकू ने संभाला मोर्चा? (IND vs PAK)

अभिषेक और हारिस की लड़ाई बढ़ती गई और लाइव मैच में इस लड़ाई को हटाकर विज्ञापन चलाया गया। लेकिन अब सामने आई एक वीडियों में देखा जा सकता है कि गर्म माहौल के बीच रिंकू सिंह पानी की बोतल लेकर मैदान पर पहुंचते हैं।

रिंकू के पीछे हर्षित राणा भी आते हैं। हर्षित कुछ खास नहीं करते हैं, लेकिन रिंकू गर्म माहौल में शुभमन गिल को तेजी से अलग करते हैं। इसके अलावा वह उनसे कुछ बातचीत भी करते हैं।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीते दोनों मैच (IND vs PAK)

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। फिर सुपर-4 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की।

IND vs PAK Asia Cup 2025 Super-4 Highlights

फाइनल में भी हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत (IND vs PAK)

गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान अगर अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत लेती है, तो उनके फाइनल में पहुंचने चांस बढ़ जाएंगे। वहीं टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

Read more: IND vs PAK: 'तो देख लेंगे...', सूर्या की 'राइवलरी' वाली बात से शाहीन को लगी मिर्ची, पाक गेंदबाज का अटपटा जवाब वायरल

IND vs BAN Prediction: एशिया कप सुपर-4 में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानिए मुकाबले में किसकी होगी जीत?

Follow Us Google News