IND vs OMAN Highlights: ओमान ने बढ़ाईं भारतीय फैंस की धड़कनें, हारा हुआ मैच जीता भारत; एक पल को मंडराने लगा था हार का खतरा

IND vs OMAN Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ हारते-हारते जीत दर्ज की। मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा।

iconPublished: 19 Sep 2025, 11:47 PM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 12:18 AM

IND vs OMAN Asia Cup 2025 Highlights: भारतीय टीम ने ओमान (IND vs OMAN) के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 के 12वें लीग मैच में हारते-हारते जीत दर्ज की। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने एक वक्त पर तो भारतीय फैंस की धड़कनें तेज कर दी थीं। मुकाबला में ऐसा प्रतीत होने लगा था कि कहीं टीम इंडिया हार ना जाए।

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की। रन चेज करते हुए ओमान 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 के स्कोर तक पहुंच गई थी।

भारत ने बनाया बड़ा टोटल (IND vs OMAN)

बता दें कि मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए।

भारत के लिए मैदान पर उतरे 10 बल्लेबाजों में 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इस दौरान ओमान के लिए शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।

रन चेज में करीब तक पहुंची ओमान (IND vs OMAN)

गौरतलब है कि मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ओमान की टीम ने खुद को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने सिर्फ 21 रन से मैच गंवाया।

इस दौरान ओमान के लिए आमिर कलीम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 46 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन स्कोर किए। इसके अलावा हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन स्कोर किए। पारी में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

Read more: Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर?

Shahid Afridi: 'मैं उसको मर्द मानता हूं जो...', शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, अब इस भारतीय के खिलाफ बिगड़े बोल

Follow Us Google News