IND vs NZ: क्यों दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए जसप्रीत बुमराह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकबले में भारत की प्लेइंग 11 से जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को बाहर रखा गया है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह।

iconPublished: 23 Jan 2026, 07:23 PM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 07:33 PM

IND vs NZ, Why Jasprit Bumrah is missing out from playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरी है, जिसके चलते उसे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल है।

पहला टी20 जीतने के बावजूद टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। इस मैच में हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।

IND vs NZ: क्यों बाहर हुए जसप्रीत बुमराह?

जसप्रीत बुमराह ने आज ही के दिन 10 साल पहले, यानी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दूसरे टी20 मुकाबले में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट बुमराह को पूरी तरह फिट और फ्रेश रखना चाहता है।

Arshdeep Singh and Jasprit Bumrah have a chat after the game, India vs New Zealand, 1st T20I, Nagpur, January 21, 2026

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन में किए गए बदलावों की वजह बताई। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल चोट के कारण इस मुकाबले को मिस कर रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान में कहा, “हमारी टीम में दो बदलाव हैं। पिछले मैच में चोट लगने के कारण अक्षर बाहर हैं और बुमराह को आज आराम दिया गया है। इसलिए हर्षित और कुलदीप को टीम में शामिल किया गया है।”

IND vs NZ: न्यूजीलैंड करना चाहेगी वापसी

पहला टी20 मुकाबला हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम इस दूसरे मैच में जोरदार वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। कीवी टीम ने इससे पहले भारत को वनडे और टेस्ट सीरीज में हराया था, लेकिन पहला टी20 मुकाबला गंवाने के कारण वह फिलहाल सीरीज में पिछड़ गई है। ऐसे में न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की होगी।

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूज़ीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

READ MORE HERE:

अभिषेक-रिंकू-अर्शदीप ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, नागपुर टी20 में टीम इंडिया की जीत के 5 सुपरहीरो

T20 WC 2026: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, मैच-विनर गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर, घातक खिलाड़ी की एंट्री

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?