Tilak Varma fitness update: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को दो मुकाबले पहले ही 3-0 से अपने नाम कर लिया है, जिससे तैयारियों को मजबूती मिली है। लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने यह साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप में वह एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरने वाली है।
इस बीच टीम इंडिया के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की वापसी तय मानी जा रही है, जिससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत होगी। पेट से जुड़ी समस्या के कारण वह पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उनका फिटनेस अपडेट सकारात्मक है और टी20 विश्व कप से पहले उनकी वापसी को बेहद अहम माना जा रहा है।
Tilak Varma की वापसी से बढ़ेगी टीम इंडिया की ताकत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तिलक वर्मा (Tilak Varma) 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए फिट और उपलब्ध रहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान राजकोट में उनके पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दो सप्ताह के आराम की सलाह दी थी। अब वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और पूरी तरह फिट होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
टीम मैनेजमेंट नहीं लेना चाहता कोई जोखिम
हालांकि टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। मैनेजमेंट की प्राथमिकता यह है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) टी20 वर्ल्ड कप के लिए शत-प्रतिशत फिट रहें, न कि जल्दबाजी में मैदान पर लौटें। इसी वजह से उनकी वापसी को लेकर अंतिम फैसला उनकी फिटनेस प्रोग्रेस को देखकर ही लिया जाएगा।
फिजिकल ट्रेनिंग शुरू, स्किल फेज पर नजर
BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) तब फिजिकल ट्रेनिंग शुरू करेंगे, जब उनके सभी सिम्प्टम्स खत्म हो जाएंगे और घाव भरने की प्रक्रिया संतोषजनक होगी। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया था कि तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों से बाहर रहेंगे, जबकि बाकी दो मैचों में उनकी उपलब्धता ट्रेनिंग और स्किल फेज में प्रगति पर निर्भर करेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दमदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। भारत ने पहला टी20 48 रन, दूसरा सात विकेट और तीसरा मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया। चौथा टी20 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में और पांचवां टी20 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ऐसे में तिलक वर्मा की संभावित वापसी टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप से पहले एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है।