IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जाएगा। आइए जानते है आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते है।
IND vs NZ: टेस्ट-वनडे की हार का बदला लेने उतरेगी सूर्या-गंभीर की जोड़ी, जानिए कब, कहां और कैसे देखें पहला टी20 मुकाबला लाइव
Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज हारकर आ रही है, ऐसे में यह टी20 सीरीज उसके लिए वापसी और बदला लेने का मौका होगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने अच्छे फॉर्म को बरकरार रखते हुए सीरीज की दमदार शुरुआत करने की कोशिश करेगी।
IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की अंतिम तैयारी
फरवरी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले यह दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज मानी जा रही है। इसी वजह से इस सीरीज को तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम खिताब बचाने के इरादे से इस सीरीज में उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की नजर अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब की तलाश पर होगी।

IND vs NZ: कब और कहां खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 21 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:00 बजे होगा।
IND vs NZ: कैसे देखें मुकाबला लाइव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शक जियो हॉटस्टार के जरिए इस मैच का लाइव आनंद कहीं से भी उठा सकते हैं।

IND vs NZ: भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा
IND vs NZ: न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, ज़ैक फॉल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन