IND vs NZ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, वनडे के बाद अब टी20 से भी बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की चिंता और बढ़ गई है। वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद स्टार ऑलराउंडर अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गया है।

iconPublished: 15 Jan 2026, 08:02 AM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 08:10 AM

More trouble for Team India in IND vs NZ series: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है, लेकिन चोटों ने भारतीय खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले ही सीरीज के दौरान दो खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं और अब एक और बुरी खबर सामने आई है, जिसने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।

वनडे सीरीज के बीच यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया का एक अहम ऑलराउंडर अब केवल मौजूदा वनडे ही नहीं, बल्कि इसके बाद होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह खबर भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं मानी जा रही।

IND vs NZ: टी20 सीरीज से भी बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के साथ-साथ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। सुंदर को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी थी। इस मैच में वह सिर्फ 5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे और बल्लेबाजी के दौरान भी असहज नजर आए थे।

Washington Sundar bowled three overs for 24 runs in the powerplay, India vs South Africa, 5th T20I, Ahmedabad, December 19, 2025

सोमवार (12 जनवरी) को बीसीसीआई ने उनके वनडे सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की थी। अब यह अपडेट सामने आया है कि चोट की गंभीरता को देखते हुए सुंदर टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होनी है।

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बढ़ी टेंशन

वाशिंगटन सुंदर की चोट भारतीय टीम के लिए इसलिए भी बड़ा सिरदर्द बन गई है क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजनाओं में अहम कड़ी माने जा रहे हैं। ऑफ-स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने वाले सुंदर टीम के बैलेंस में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पहले वनडे में उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था।

Washington Sundar took an economical two-for, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

IND vs NZ: कप्तान शुभमन गिल ने दिया था संकेत

मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने साफ किया था कि सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या है और स्कैन के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उसी स्कैन रिपोर्ट के बाद अब यह तय हो गया है कि वह टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।

IND vs NZ: भारत के तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल

टीम इंडिया पहले से ही चोटों की मार झेल रही है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी और सर्जरी के चलते पहले तीन टी20 मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। अब वाशिंगटन सुंदर की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Read more: WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को करना पड़ा लगातार तीसरी हार का सामना; जानें मैच का पूरा हाल

Daryl Mitchell: भारत के लिए काल बने डेरिल मिचेल, दूसरे वनडे में शतक जड़कर विराट कोहली का छिना ताज!

IND vs NZ: केएल राहुल का शतक नहीं आया काम, डैरिल मिशेल की शानदार सेंचुरी से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा वनडे