IND vs NZ: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ अनफिट

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि स्टार बल्लेबाज इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो सकते हैं

iconPublished: 08 Jan 2026, 09:33 AM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 09:39 AM

IND vs NZ T20I Series: 11 जनवरी से भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 21 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी शुरू होगी. यह टी20 सीरीज 7 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है और यही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलते दिखेंगे. लेकिन इस अहम सीरीज से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. वजह है स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की चोट, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है.

IND vs NZ: Tilak Varma को करानी पड़ सकती है सर्जरी

साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में अगर अभिषेक शर्मा के अलावा किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह तिलक वर्मा हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में भी उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला था. अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तिलक इस समय एब्डॉमेन इंजरी से जूझ रहे हैं और उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है. अगर वह यह फैसला लेते हैं, तो पूरी तरह फिट होने में तीन से चार हफ्तों का समय लग सकता है.

Tilak Varma warms up for the Lucknow T20I, India vs South Africa, 4th T20I, Lucknow, December 17, 2025

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर

यह चोट तिलक वर्मा को राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलते समय सामने आई. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के डॉक्टरों से संपर्क किया. स्कैन और रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है. माना जा रहा है कि तिलक टी20 वर्ल्ड कप से पहले तो पूरी तरह फिट हो सकते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है.

IND vs NZ: रिप्लेसमेंट के ऐलान की उम्मीद कम

मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभावना भी कम नजर आ रही है कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तिलक वर्मा की जगह किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान करेगा. टीम मैनेजमेंट का फोकस फिलहाल खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट रखने पर है, ताकि बड़े टूर्नामेंट में कोई रिस्क न लिया जाए.

Tilak Varma celebrates his fifty, India vs South Africa, 2nd T20I, New Chandigarh, December 11, 2025

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की फिटनेस से मिली राहत

टीम इंडिया के लिए राहत की खबर यह है कि श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) के लिए मैच फिट माना है. अय्यर इस सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में खेलेंगे, जिसके बाद वह वनडे स्क्वाड को जॉइन करेंगे.

READ MORE HERE:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन