IND vs NZ: जीत के बावजूद बदलाव तय? न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में टीम इंडिया की कैसी होगी प्लेइंग 11

पहला टी20 जीतने के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव संभव है। अक्षर पटेल की चोट के चलते दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया नए कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।

iconPublished: 23 Jan 2026, 01:39 PM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 01:49 PM

IND vs NZ, India probable playing XI: नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दमदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सीरीज का शानदार आगाज किया और अब नजरें दूसरे मुकाबले पर टिकी हैं, जो 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि पहला मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव की पूरी संभावना है। इसकी सबसे बड़ी वजह ऑलराउंडर अक्षर पटेल की चोट मानी जा रही है, जो नागपुर में गेंदबाजी के दौरान अपनी ही गेंद पर कैच लेते समय उंगली में चोटिल हो गए थे।

IND vs NZ: अक्षर पटेल की चोट बढ़ा सकती है टीम की चिंता

पहले टी20 में अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन चोट के बाद उन्हें बीच ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा। फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला कर सकता है।

Axar Patel dismissed Aiden Markram, India vs South Africa, 1st T20I, Cuttack, December 9, 2025

IND vs NZ: अक्षर बाहर तो किसे मिलेगा मौका?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर अक्षर पटेल प्लेइंग-11 से बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं।

ऐसे में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो कलाई के स्पिनर एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं, जो टी20 क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। पहले मैच में बल्लेबाजी मजबूत दिखी थी, इसलिए टीम मैनेजमेंट गेंदबाजी को और धार देने पर फोकस कर सकता है।

IND vs NZ: सैमसन और ईशान किशन पर रहेंगी नजरें

दूसरे टी20 में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पहले मैच की तरह ही रहने की उम्मीद है। हालांकि संजू सैमसन और ईशान किशन पहले मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए थे, ऐसे में दोनों बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेलकर लय में लौटना चाहेंगे।

Sanju Samson was back at the top of the order, India vs South Africa, 5th T20I, Ahmedabad, December 19, 2025

संजू सैमसन की जगह फिलहाल सुरक्षित मानी जा रही है, लेकिन ईशान किशन के लिए रन बनाना बेहद जरूरी होगा। उन्हें चोटिल तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर मौका मिला है। वहीं, अभिषेक शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

IND vs NZ: भारत की संभावित प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन