IND vs NZ: 10 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड ने नागपुर में टीम इंडिया पर ऐसा शर्मनाक दाग लगाया था, जिसे भारतीय फैंस अभी तक भूल नहीं पाए हैं।
IND vs NZ: नागपुर में कहीं फिर से ना कट जाए भारत की नाक, 10 साल पहले टीम इंडिया पर लगा था बड़ा 'कलंक'
Table of Contents
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 21 जनवरी (आज) से होना है। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
वैसे तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में राज कर रही है, लेकिन इस ग्राउंड पर उन्हें कीवियों से सावधान रहना होगा। 10 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड ने नागपुर में टीम इंडिया पर ऐसा शर्मनाक दाग लगाया था, जिसे भारतीय फैंस अभी तक भूल नहीं पाए हैं।
नागपुर में न्यूजीलैंड ने काटी थी टीम इंडिया की नाक
वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद वैसे भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। ऊपर से टी20 सीरीज के दौरान टीम कई धुरंधर खिलाड़ी टीम में शामिल होने वाले हैं। जबकि, नागपुर में वो पहले भी भारत को गहरा जख्म दे चुके हैं। आइए जानते हैं कि जब आखिरी बार इस मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तो क्या हुआ था?
View this post on Instagram
T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था ये कारनामा
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 10 साल पहले 2016 में खेला था। टी20 वर्ल्ड कप के उस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रन बना सकी थी। इनिंग ब्रेक के बाद भारतीय फैंस खुश थे कि भारत ये मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन असली खेल तो दूसरी पारी में हुआ।

IND vs NZ: 79 पर ऑल आउट हुई थी टीम इंडिया
127 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के सामने घुटने टेक दिए थे और टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत महज 79 रनों पर ऑल आउट हो गया। कीवी के दो स्पिनर्स मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे।

फिरकी के जादू में नचाते हुए सैंटनर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल की। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी (30 रन) ने बनाया था। बता दें कि भारत में ये टीम इंडिया का T20I से सबसे न्यूनतम स्कोर है।
IND vs NZ: नागपुर में सैंटनर और सोढ़ी की जोड़ी ढाएगी कहर?
दिलचस्प बात ये है कि 10 साल बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड के दो धुरंधर स्पिनर नागपुर में जलवा बिखेरने को बेताब होंगे। जी हां, 2016 में मिचेल सैंटनर एक युवा स्पिनर थे और अब कप्तान भी हैं। वहीं, ईश सोढ़ी का रिकॉर्ड हमेशा से भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। स्टार लेग स्पिनर ने इंडिया के खिलाफ 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.80 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। वहीं, सैंटनर ने भारत के खिलाफ T20I में 18 विकेट ले चुके हैं।
Read More: T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच से बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज
IND vs NZ: नंबर 3 पर ईशान किशन तय? जानिए पहले टी20 में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11