IND vs NZ: T20 टीम में बने रहेंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे। तिलक वर्मा की फिटनेस में देरी के चलते बीसीसीआई ने यह अहम फैसला लिया है।
IND vs NZ T20I Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। 3-0 की अजेय बढ़त के साथ भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और चयन समिति किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है।
सीरीज जीतने के बाद जहां बाकी दो मुकाबलों के लिए टीम में बदलाव की चर्चा तेज थी, वहीं बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। पहले सिर्फ शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए अय्यर अब पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।
IND vs NZ: तिलक वर्मा की वापसी में देरी बनी वजह
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की फिटनेस फिलहाल बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी में हो रही देरी के चलते चयन समिति ने श्रेयस अय्यर को बाकी दो मैचों के लिए टीम में बनाए रखने की सिफारिश की है। बीसीसीआई के मुताबिक तिलक अभी पूरी तरह मैच फिट नहीं हो पाए हैं।
IND vs NZ: बीसीसीआई ने फिटनेस को लेकर दिया अपडेट
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर बताया कि तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनका रिहैब सही दिशा में चल रहा है। हालांकि, पूरी मैच फिटनेस हासिल करने में उन्हें अभी थोड़ा और समय लगेगा, जिस वजह से वह इस टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
IND vs NZ: 3 फरवरी को टीम से जुड़ेंगे तिलक वर्मा
बीसीसीआई के अनुसार तिलक वर्मा 3 फरवरी को पूरी तरह फिट होने के बाद मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। यह जुड़ाव ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले होने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों से पहले होगा, जहां उनके खेलने की पूरी संभावना है।
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को मिला खुद को साबित करने का मौका
श्रेयस अय्यर के लिए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। लंबे समय बाद टी20 टीम में मौका मिलने के बाद अब उनके पास लगातार मैच खेलने और खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मुकाबलों में अय्यर की भूमिका पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।