IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के दौरान वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में क्रिकेट से इतर एक अनोखा और यादगार नजारा देखने को मिला। मैदान पर जहां दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था, वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को ऐसा सरप्राइज मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
यह मुकाबला इसलिए भी खास रहा क्योंकि कोटांबी स्टेडियम पहली बार पुरुष वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा था। इस ऐतिहासिक मौके पर भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली को सम्मानित किया गया, लेकिन सम्मान देने का अंदाज बिल्कुल हटकर और मजेदार रहा।
IND vs NZ: ?????????????????? ?????? ????????? ???????????????-??????????????? ?????? ??????????????????
न्यूजीलैंड की पारी समाप्त होने के बाद मैदान पर छोटा सा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को फूलों के गुलदस्ते भेंट किए गए, लेकिन असली आकर्षण बना उनका मैदान में आने का तरीका। आयोजकों की ओर से एक बड़ी आलमारी तैयार की गई थी, जिस पर दोनों दिग्गजों के लाइफ-साइज स्टिकर लगाए गए थे। सबसे मजेदार पल तब आया, जब दोनों खिलाड़ी उसी आलमारी के अंदर खड़े नजर आए और नाम पुकारे जाने पर बाहर निकले। यह दृश्य देखते ही पूरा स्टेडियम तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।
IND vs NZ: ???????????? ?????????????????? ?????? ???????????? ?????????????????? ??????????????????
आलमारी से रोहित और विराट की एंट्री का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने इस अनोखे सम्मान समारोह को ‘अनबॉक्सिंग सेरेमनी’ तक कहना शुरू कर दिया। क्रिकेट प्रेमियों को यह अंदाज इतना पसंद आया कि कुछ ही देर में यह पल मैच के सबसे चर्चित लम्हों में शामिल हो गया।
IND vs NZ: ????????? ?????????????????????????????? ?????? ?????? ???????????? ???????????????
खास बात यह रही कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस पूरे आयोजन का भरपूर आनंद लिया। गुलदस्ते स्वीकार करते समय दोनों की मुस्कान साफ बता रही थी कि उन्हें यह अंदाज बेहद पसंद आया। खिलाड़ियों की इस सहज और मस्तीभरी प्रतिक्रिया ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।
IND vs NZ: ?????????????????????????????? ?????? ???????????? 301 ???????????? ?????? ??????????????????
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवान कॉन्वे ने 56 और हेनरी निकोल्स ने 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 84 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। अब टीम इंडिया के सामने इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती है।