टी20 टीम से बाहर होने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है जहां एक स्टार खिलाड़ी स्क्वाड से मिस आउट कर सकता है।
IND vs NZ: टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर
IND vs NZ ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे तैयारियों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 2025-26 सीजन की आखिरी घरेलू वनडे असाइनमेंट, यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) से पहले बीसीसीआई कड़ा फैसला लेने के मूड में है। टी20 टीम से बाहर होने के बाद अब वनडे स्क्वॉड में भी एक स्टार खिलाड़ी की जगह खतरे में नजर आ रही है।
काफी समय से प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की न कर पाने वाले इस खिलाड़ी को अब टीम मैनेजमेंट आगे की योजनाओं से बाहर कर सकता है। सेलेक्टर्स की नजर फॉर्म और कॉम्बिनेशन पर है और इसी वजह से एक इन-फॉर्म खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना तेज हो गई है।
IND vs NZ: वनडे टीम से बाहर हो सकता है ऋषभ पंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी 3 या 4 जनवरी को टीम का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। पंत पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजनाओं से बाहर हो चुके हैं और अब वनडे में भी उनका भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। यह सीरीज 11 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खेली जाएगी और टीम मैनेजमेंट इसमें नए कॉम्बिनेशन आजमाने के पक्ष में है।

IND vs NZ: लंबे समय से वनडे से दूर हैं पंत
ऋषभ पंत ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें स्क्वॉड में शामिल जरूर किया गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लगातार मौके न मिलने और फॉर्म को लेकर सवालों के बीच अब सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनसे आगे बढ़ने का मन बना लिया है।
IND vs NZ: केएल राहुल बने पहली पसंद
टीम इंडिया में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल इस समय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं। उनकी मौजूदगी के चलते पंत को सीमित मौके ही मिल पाए हैं। राहुल की निरंतरता और अनुभव ने पंत की राह और मुश्किल कर दी है, वहीं टीम बैलेंस के लिहाज से भी मैनेजमेंट राहुल पर भरोसा जता रहा है।

IND vs NZ: ईशान किशन की धमाकेदार वापसी की तैयारी
ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन की वनडे टीम में एंट्री की प्रबल संभावना है। किशन करीब दो साल से वनडे टीम से बाहर हैं और उन्होंने आखिरी 50 ओवर का मैच 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन