न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुका है।
IND vs NZ: मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, ये स्टार खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर
Table of Contents
IND vs NZ, Trouble for Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम का एक अहम खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गया है, जिससे टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं।
आज यानी 11 जनवरी से शुरू हो रही इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है, जो इस मैदान पर पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले आई यह खबर टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
IND vs NZ: प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की एक गेंद उनके कमर के ऊपरी हिस्से में पसलियों के पास जा लगी, जिसके बाद उन्हें काफी दर्द में देखा गया। फिजियो द्वारा प्राथमिक इलाज के बावजूद उनकी परेशानी कम नहीं हुई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, पंत की दाहिनी तरफ आंतरिक तिरछी मांसपेशी में खिंचाव पाया गया है, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज (IND vs NZ) से बाहर कर दिया गया है।

IND vs NZ: वनडे टीम में पहले ही सीमित था रोल
28 वर्षीय ऋषभ पंत फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी वापसी अब तक आसान नहीं रही है। टी20 इंटरनेशनल में वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि वनडे में एक्सीडेंट से वापसी के बाद उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है।

2024 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी में वह टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी। 2018 में वनडे डेब्यू करने वाले पंत ने अब तक 31 मैचों में 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं।
IND vs NZ: किसे मिल सकता है मौका?
ऋषभ पंत के बाहर होने पर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, उनकी जगह ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। जुरेल इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा चयनकर्ताओं के पास ईशान किशन का विकल्प भी मौजूद है।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन