IND vs NZ: गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की चलेगी चाल? तीसरे T20I में कैसा रहेगा विकेट का मिजाज

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहटी के मैदान में खेला जाने वाला है। आइए जानते है इस मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

iconPublished: 25 Jan 2026, 04:23 PM
iconUpdated: 25 Jan 2026, 04:30 PM

IND vs NZ 3rd T20I Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है। पांच मैचों की इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया 2-0 की बढ़त बना चुकी है और उसकी नजरें इसी मैच में सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।

वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। अगर कीवी टीम को सीरीज में बने रहना है तो गुवाहाटी में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी होगा। ऐसे में मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि बरसापारा स्टेडियम की पिच किसका साथ देगी बल्लेबाजों का या फिर गेंदबाजों का।

IND vs NZ: तीसरे टी20 में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां सीमित ओवरों के क्रिकेट में रनों की बारिश देखने को मिलती है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग और उछाल मिल सकता है, जिससे नई गेंद से कुछ मदद मिलने की उम्मीद रहती है।
हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच और ज्यादा सपाट होती चली जाएगी। इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना आसान हो जाएगा। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण यहां रन तेजी से बनते हैं, जो हाई-स्कोरिंग मुकाबले के संकेत देते हैं।

The sun sets on the Barsapara Stadium on the first day of Test cricket at the ground, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, day 1, November 22, 2025

IND vs NZ: स्पिनर्स और ओस निभा सकते हैं अहम भूमिका

बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है, खासकर अगर गेंद पुरानी हो जाए। लेकिन शाम के मुकाबले में ओस का असर भी देखने को मिल सकता है, जिससे गेंदबाजों के लिए ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है।

IND vs NZ: बरसापारा स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से दो मैचों में भारत को जीत मिली है, एक में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन का है, जबकि दूसरी पारी में यह औसत 153 रन के आसपास रहता है। इससे साफ है कि स्कोरिंग यहां आसान मानी जाती है।

India finalise their plans after opting to bowl first, India vs New Zealand, 2nd T20I, Raipur, January 23, 2026

IND vs NZ: हाई-स्कोरिंग मुकाबलों का गवाह रहा है यह मैदान

बरसापारा स्टेडियम टी20 क्रिकेट में बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है। टी20 इंटरनेशनल में यहां का सर्वोच्च स्कोर 237 रन है, जो भारत ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा, 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 225 रनों का विशाल लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन