IND vs NZ: आयुष बडोनी नहीं, दूसरे वनडे में वॉशिंगटन सुंदर की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है। आयुष बडोनी की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

iconPublished: 12 Jan 2026, 08:01 PM
iconUpdated: 12 Jan 2026, 08:07 PM

IND vs NZ, India Playing XI: वडोदरा में पहले वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया, लेकिन इसी मुकाबले में आई एक बुरी खबर ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी। वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जिससे दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

इस बीच टीम में पहली बार शामिल किए गए आयुष बडोनी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उन्हें राजकोट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, ताजा संकेत कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सुंदर की जगह किसी और खिलाड़ी पर दांव लगाया जाएगा।

IND vs NZ: आयुष बडोनी को नहीं मिलेगा डेब्यू का मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया में जगह बनाने के बावजूद आयुष बडोनी को फिलहाल अपने इंटरनेशनल डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 में उन्हें शामिल किए जाने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है। टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले में अनुभव और संतुलन को प्राथमिकता देना चाहता है।

Ayush Badoni made a 34-ball 50, Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Jaipur, April 19, 2025

IND vs NZ: नीतीश कुमार रेड्डी बन सकते हैं सुंदर का विकल्प

वाशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। नीतीश पहले से ही वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन वडोदरा में खेले गए पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि दूसरे वनडे में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs NZ: चोटों ने खोले रेड्डी के लिए दरवाजे

नीतीश कुमार रेड्डी 2024 में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार वनडे खेला था, लेकिन इसके बाद चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे। अब ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की चोट ने उनके लिए प्लेइंग-11 के दरवाजे खोल दिए हैं।

Nitish Kumar Reddy walks out for a training session, England vs India, 2nd Test, Birmingham, June 30, 2025

IND vs NZ: राजकोट में भारत का रिकॉर्ड और कोहली पर नजरें

14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है, जहां खेले गए 4 वनडे में सिर्फ एक जीत मिली है। हालांकि, यहां विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 4 मैचों में 56.50 की औसत से 226 रन बनाए हैं।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन