IND vs NZ: हार के दबाव में न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव, टीम में शामिल किए गए तीन दिग्गज खिलाड़ी
भारत के खिलाफ लगातार हार के दबाव में न्यूजीलैंड ने चौथे T20I से पहले बड़ा कदम उठाया है। कीवी टीम ने टीम संयोजन में बदलाव करते हुए 3 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।
IND vs NZ Series: भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20I सीरीज़ में लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 3-0 की अजेय बढ़त झेल रही कीवी टीम अब सीरीज़ में सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में चौथे टी20 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम में बड़ा फेरबदल कर साफ संकेत दे दिया है कि वह बाकी बचे मुकाबलों को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।
गुवाहाटी में भारत की एकतरफा जीत ने न्यूजीलैंड कैंप में बेचैनी और बढ़ा दी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का दबदबा लगातार कायम है, वहीं युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। इसी दबाव के बीच न्यूजीलैंड ने टीम संयोजन में अहम बदलाव करते हुए कुछ बड़े नामों को वापस बुलाया है।
IND vs NZ: चौथे टी20 से पहले टीम में बड़ा बदलाव
28 जनवरी को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले चौथे T20I से पहले न्यूजीलैंड ने क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन को T20I टीम से रिलीज़ कर दिया है। उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम, तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है। यह फैसला साफ तौर पर अनुभव और आक्रामकता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
IND vs NZ: सोशल मीडिया पर NZC का आधिकारिक बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा कि क्लार्क और रॉबिन्सन को भारत में BLACKCAPS T20 टीम से रिलीज़ किया गया है, जबकि नीशम, फर्ग्यूसन और सीफर्ट अब टीम कैंप का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा स्टार ओपनर फिन एलन पांचवें और आखिरी T20I के लिए टीम के साथ बने रहेंगे और तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ेंगे।
IND vs NZ: गुवाहाटी में भारत का दबदबा
तीसरे T20I में भारत ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह पछाड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया और T20I में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे, वहीं स्ट्राइक रेट 340 का रहा।
IND vs NZ: सूर्यकुमार की कप्तानी में अजेय टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी ने न्यूजीलैंड के हौसले तोड़ दिए। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोकते हुए टीम को सिर्फ 10 ओवर में 154 रनों का लक्ष्य हासिल करा दिया। भारत ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज (IND vs NZ) में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया का T20I फॉर्म लगातार शानदार रहा है, जो 2026 के वर्ल्ड कप के लिहाज़ से भी न्यूजीलैंड समेत बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है।