भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड टीम बड़े इंजरी संकट में फंस गई है। कप्तान मिचेल सैंटनर समेत 4 खिलाड़ी चोटिल हो गए है जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान सहित टीम के अहम खिलाड़ियों पर मंडराया संकट; भारत को मिलेगा फायदा?
New Zealand Cricket in trouble: भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गंभीर संकट में फंस गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले चार खिलाड़ियों का एक साथ बाहर हो जाना कीवी कैंप के लिए बड़ा झटका है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन चार में से तीन खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
इंजरी संकट की यह मार सिर्फ मौजूदा सीरीज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव न्यूजीलैंड के जनवरी में होने वाले भारत दौरे पर भी पड़ सकता है। सबसे चिंताजनक स्थिति कार्यवाहक कप्तान मिचेल सैंटनर की है, जो ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए हैं।
New Zealand के कप्तान समेत 4 खिलाड़ी हुए चोटिल
न्यूजीलैंड (New Zealand) के चारों खिलाड़ियों के बाहर होने का कारण चोटें ही हैं, लेकिन इन चोटों की प्रकृति अलग-अलग है। मैट हेनरी और टॉम ब्लंडेल हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि नाथन स्मिथ को साइड इंजरी ने बाहर होने पर मजबूर किया है।

टीम (New Zealand)के कप्तान मिचेल सैंटनर ग्रोइन इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। चार महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के एक साथ बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम संयोजन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है और यह देखते ही बन रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
भारतीय टीम को हो सकता है फायदा
न्यूजीलैंड (New Zealand) की चोटों की इस लंबी सूची के चलते भारत के लिए राह कुछ आसान होती दिख रही है। कप्तान और प्रमुख स्पिनर मिचेल सैंटनर की उपलब्धता संदिग्ध हो गई है, जिससे भारतीय कंडीशंस में कीवी टीम की ताकत काफी कम हो जाएगी। मैट हेनरी जैसे स्ट्राइक गेंदबाज का बाहर होना भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की खबर है।
दो नए खिलाड़ियों को मौका
चोटों से उत्पन्न संकट को संभालने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। टॉम ब्लंडेल की जगह मिचेल हे को शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क को भी टीम से जुड़ने का मौका मिला है।

सीरीज का समीकरण
पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमों के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का बराबर मौका था। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम अचानक चोटों से जूझने लगी है, जिससे उनका प्लान पूरी तरह बदल गया है।
Read MorHere:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन