IND vs NZ: कुलदीप यादव से हुई बड़ी चूक, लप्पू सा कैच टपका कर दिया कीवी बल्लेबाज को जीवनदान

IND vs NZ: पहले वनडे में कुलदीप यादव से बड़ी गलती हो गई। उन्होंने आसान कैच छोड़ दिया, जिससे कीवी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया।

iconPublished: 11 Jan 2026, 04:08 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 04:33 PM

IND vs NZ, Kuldeep Yadav mistake: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ लाइन-लेंथ पकड़ी और कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।

टीम इंडिया की कोशिश थी कि पावरप्ले के भीतर ही न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया जाए, लेकिन छठे ओवर में एक आसान मौके ने पूरा समीकरण बदल दिया। मैदान पर हुई इस चूक ने न सिर्फ एक तय विकेट छीन लिया, बल्कि कीवी बल्लेबाज को बड़ी राहत भी दे दी।

IND vs NZ: कुलदीप यादव ने छोड़ा आसान सा कैच

न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को विकेट मिलने का सुनहरा मौका मिला। हर्षित राणा की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को हेनरी निकोल्स ने थर्ड मैन की दिशा में हवा में खेला। बाउंड्री लाइन से आगे की ओर दौड़ते हुए कुलदीप यादव ने दोनों हाथों से कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद हाथों से फिसलकर जमीन पर जा गिरी। कैच इतना आसान था कि उसे ‘लप्पू सा कैच’ कहा जा सकता है। इस दौरान निकोल्स ने एक रन भी चुरा लिया। अगर यह कैच पकड़ा जाता, तो हर्षित राणा को वनडे करियर का अहम विकेट मिल सकता था।

Image

IND vs NZ: हर्षित राणा का विकेट लेने का मौका हुआ जाया

पावरप्ले के अंदर विकेट मिलने से भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती थी। हर्षित राणा लगातार सही जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाज को चकमा देने में सफल भी हुए, लेकिन फील्डिंग में हुई इस चूक ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। कप्तान शुभमन गिल भी इस मौके पर निराश नजर आए।

IND vs NZ: खास लिस्ट में शामिल होने से चूके कुलदीप

यह सीरीज कुलदीप यादव के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी खास है। वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 9 विकेट दूर हैं। अब तक 117 मुकाबलों में 191 विकेट ले चुके कुलदीप इस उपलब्धि को हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं। इस तरह के मौके न सिर्फ मैच का रुख बदलते हैं, बल्कि खिलाड़ी के आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं।

Image

IND vs NZ: पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक

Read more: Arshdeep Singh: प्रसिद्ध और हर्षित के लिए अर्शदीप सिंह बने बलि का बकरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कटा पत्ता; गुस्साए फैंस

Bangladesh: वडोदरा की सड़कों पर 'बेखौफ' घूमे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, सुरक्षा का दुखड़ा रोने वाले बांग्लादेश के मुंह पर तमाचा; VIDEO

IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: 'किंग' कोहली और 'हिटमैन' का मिशन न्यूजीलैंड! जानें पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?