न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को 2 खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये नहीं खेलेंगे 2 दिग्गज खिलाड़ी, इस वजह से बीसीसीआई रखेगा स्क्वाड से बाहर
IND vs NZ ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले ही टीम चयन को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है। अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है, मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी में है।
टीम इंडिया का पूरा फोकस इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है और इसी वजह से खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (IND vs NZ) में दो सीनियर खिलाड़ियों के बाहर रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
IND vs NZ: हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि इन दोनों खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव पड़े, क्योंकि वनडे सीरीज के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है।

IND vs NZ: लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दूर हैं दोनों खिलाड़ी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वर्कलोड मैनेजमेंट इस फैसले की सबसे बड़ी वजह है। जसप्रीत बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वहीं हार्दिक पांड्या फिटनेस समस्याओं के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से वनडे क्रिकेट से दूर हैं। टीम मैनेजमेंट का साफ मानना है कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक पूरी तरह फिट रखना है, तो अभी से सही योजना बनाना जरूरी है।

IND vs NZ: टी20 टीम के लिए गेम-चेंजर हैं हार्दिक और बुमराह
भले ही दोनों खिलाड़ी हाल के समय में वनडे क्रिकेट में नजर नहीं आए हों, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रभाव बेहद खास रहा है। हार्दिक पांड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने दो अर्धशतक जड़ने के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर हार्दिक वनडे सीरीज नहीं खेलते हैं, तो वह घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले खेल सकते हैं। इससे बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट खेलने के नियम का पालन भी हो जाएगा।