‘हमें एक और स्पिनर...’ न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय कोच ने मानी सिलेक्शन में चूक!

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच ने सलेक्शन में हुई चूक स्वीकार की। उन्होंने माना कि एक अतिरिक्त स्पिनर की कमी खली, जिसने मैच के नतीजे पर असर डाला।

iconPublished: 15 Jan 2026, 11:17 AM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 11:30 AM

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। राजकोट में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम कई मौकों पर मुकाबले में वापसी करती दिखी, लेकिन अहम समय पर की गई गलतियों ने मैच को हाथ से फिसलने दिया।

इस हार के बाद भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर माना कि प्लेइंग इलेवन के चयन में चूक हुई। खासतौर पर स्पिन विभाग में एक अतिरिक्त विकल्प न रखना टीम के लिए भारी पड़ गया।

IND vs NZ: स्पिनर की खली कमी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक स्पिन ऑलराउंडर की कमी साफ तौर पर महसूस हुई। उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर के मैच के दौरान चोटिल होने के बाद आखिरी समय में आयुष बडोनी को स्क्वॉड में जोड़ा गया था, लेकिन पिच को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने नितीश कुमार रेड्डी को बेहतर विकल्प माना।

'We could've done with another spinner': India coach feels wrong selection call was made for 2nd ODI vs New Zealand

IND vs NZ: कीवी स्पिनरों ने कसा शिकंजा

न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए जडेजा का अहम विकेट लिया, जबकि डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर जेडन लेनॉक्स ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए हर्षित राणा को पवेलियन भेजा। इन दोनों स्पिनरों ने मिलकर भारतीय पारी की रफ्तार को पूरी तरह थाम दिया।

IND vs NZ: भारतीय स्पिनर नहीं छोड़ पाए असर

दूसरी ओर भारतीय स्पिन गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। रवींद्र जडेजा को विकेट नहीं मिला, जबकि कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी गेंद से ज्यादा असर नहीं छोड़ सके और उन्होंने सिर्फ दो ओवर ही फेंके।

Virat Kohli chopped on against Kristian Clarke, India vs New Zealand, 2nd ODI, Rajkot, January 14, 2026

IND vs NZ: स्पिनरों से थी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

इस मैच में डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई लंबी साझेदारी ने भारत की हार की कहानी लिख दी। भारतीय कोच ने माना कि स्पिनरों से बेहतर लाइन और लेंथ की उम्मीद थी और इस पर टीम समीक्षा करेगी।

हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि किसी एक वजह से हार को जोड़ना सही नहीं है। तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है और 18 जनवरी को इंदौर में होने वाला निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है।

Read more: WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को करना पड़ा लगातार तीसरी हार का सामना; जानें मैच का पूरा हाल

Daryl Mitchell: भारत के लिए काल बने डेरिल मिचेल, दूसरे वनडे में शतक जड़कर विराट कोहली का छिना ताज!

IND vs NZ: केएल राहुल का शतक नहीं आया काम, डैरिल मिशेल की शानदार सेंचुरी से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा वनडे