IND vs NZ: तीसरे टी20 मुकाबले से हर्षित राणा की होगी छुट्टी? जानिए कैसी होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 मुकाबलों में जीत के बावजूद टीम इंडिया तीसरे मुकाबलेकी प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए नजर आ सकती है।

iconPublished: 25 Jan 2026, 11:11 AM
iconUpdated: 25 Jan 2026, 11:19 AM

IND vs NZ, India probable playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने दोनों ही मुकाबले आसानी से अपने नाम किए हैं।

पहले दो मुकाबलों में जीत के बाद टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। लगातार जीत के बावजूद टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है।

IND vs NZ: हर्षित राणा होंगे बाहर?

पिछले मुकाबले में हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था। जसप्रीत बुमराह को पिछले मैच में आराम दिया गया था, लेकिन इस मुकाबले में उनकी वापसी संभव मानी जा रही है। ऐसे में हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। इसके अलावा टीम एक और बदलाव कर सकती है।

Harshit Rana started with a wicket maiden, India vs New Zealand, 2nd T20I, Raipur, January 23, 2026

IND vs NZ: कुलदीप यादव पर गिरेगी गाज?

पिछले मुकाबले में चोटिल अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया था। इस मैच में फैंस को उम्मीद है कि अक्षर पटेल फिट होकर वापसी कर सकते हैं। अगर अक्षर पूरी तरह फिट होते हैं, तो उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, जिसके चलते कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों पर होंगी नजरें

टीम इंडिया पिछले दो मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती नजर आई है। हालांकि संजू सैमसन का बल्ला दोनों मैचों में खामोश रहा है, ऐसे में इस मुकाबले में उन पर सभी की निगाहें होंगी। वहीं, टीम प्रबंधन निचले क्रम के बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

Sanju Samson made 37 in 22 balls, India vs South Africa, 5th T20I, Ahmedabad, December 19, 2025

IND vs NZ: भारत की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन