IND vs NZ: 4 मैच 4 विकेट... 'राणा जी' के चंगुल में फंसे ड्वोन कॉन्वे, हर्षित के सामने निकल जाती है कीवी बल्लेबाज की हवा

IND vs NZ: डिवॉन कॉनवे के खिलाफ अपने दबदबे को जारी रखते हुए हर्षित राणा ने लगातार चौथे मुकाबले में उन्हें आउट कर वापिस पवेलियन का रास्ता दिखाया।

iconPublished: 23 Jan 2026, 08:04 PM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 08:12 PM

IND vs NZ, Harshit Rana dismissed Conway for 4th time: भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के मैदान पर खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। डिवॉन कॉनवे आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हर्षित राणा ने एक बार फिर उन्हें चकमा दिया और पवेलियन वापस भेज दिया।

IND vs NZ: कॉनवे को चौथी बार हर्षित राणा ने किया चलता

हर्षित राणा इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जहां न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे के लिए वह काल बनकर उभरे हैं। दूसरे टी20 मुकाबले में जब हर्षित राणा चौथा ओवर डालने आए, तो ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने कॉनवे को चकमा देते हुए अहम विकेट चटकाया।

दूसरी गेंद पर हर्षित राणा ने धीमी गति की गेंद डाली, जिसे कॉनवे पढ़ नहीं पाए और मिड ऑफ पर खड़े हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। इस तरह कॉनवे को पवेलियन लौटना पड़ा। हर्षित राणा ने वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में कॉनवे को आउट किया था और अब टी20 में भी उन्हें आउट कर लगातार चार मैचों में उनका विकेट चटकाया है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने की आक्रामक शुरुआत

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन न्यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की। शुरुआती तीन ओवरों में ही सलामी बल्लेबाजों ने 43 रन बना लिए थे। इसके बाद कुछ विकेट जरूर गिरे, लेकिन न्यूजीलैंड ने अच्छी वापसी की। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं।

Image

IND vs NZ: दोनों टीमों ने किए बदलाव

इस मुकाबले (IND vs NZ) के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा को मौका दिया। वहीं न्यूजीलैंड ने भी तीन बदलाव किए हैं, जहां फोल्क्स, मैट हेनरी और साइफर्ट को टीम में शामिल किया गया है।

Read More: IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर

IND vs NZ: क्यों दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए जसप्रीत बुमराह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह

टी20 वर्ल्ड कप से शुभमन गिल के बाहर होने की वजह थे सूर्यकुमार यादव, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा दावा