Harshit Rana, IND vs NZ: इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जे रहे तीसरे वनडे में हर्षित राणा ने ड्वेन कॉन्वे को अपना शिकार बनाया। ये पहली बार नहीं जब कॉन्वे को हर्षित ने आउट किया है। आंकड़े देखे जाएं तो कॉन्वे हर्षित के पक्के शिकार हैं।
IND vs NZ: ड्वेन कॉन्वे के लिए 'काल' बने हर्षित राणा, सीरीज में लगातार तीसरी बार कर डाला ये बड़ा धमाका
Table of Contents
IND vs NZ: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे के लिए काल की तरह हैं। न्यूजीलैंड का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज हर्षित राणा के सामने बेबस नजर आता है।
इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जे रहे तीसरे वनडे में हर्षित ने उन्हें अपना शिकार बनाया। ये पहली बार नहीं जब कॉन्वे को हर्षित ने आउट किया है। आंकड़े देखे जाएं तो कॉन्वे हर्षित के पक्के शिकार हैं।
कॉन्वे का 'काल' बने Harshit Rana
होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में हर्षित ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कॉनवे को आउट कर दिया। हर्षित की गेंद ने ज्यादा उछाल लिया और वह कॉन्वे के बल्ले से टकराते हुए स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास चली गई। रोहित ने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की।
- Harshit gets Conway in the 1st ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2026
- Harshit gets Conway in the 2nd ODI.
- Harshit gets Conway in the 3rd ODI. pic.twitter.com/plFNuNv46K
कॉन्वे की बात करें तो इस सीरीज में उन्हें तीन मैचों में खेलने के मौका मिला और तीनों ही बार हर्षित राणा ने उनका विकेट लिया। ऐसा लग रहा है कि हर्षित अब कॉन्वे के लिए एक सिर दर्द बनते जा रहे हैं। इस सीरीज में कॉन्वे ने हर्षित की 23 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 18 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ छह का रहा है और स्ट्राइक रेट 78.26 का रहा है। कॉन्वे ने हर्षित की 14 गेंदें खाली खेली हैं।
Fabulous start this from #TeamIndia 🔥
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers 🙌
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fyKf3g0qCO
कॉन्वे पर हावी Harshit Rana
ये बताता है कि हर्षित किस तरह से इस बल्लेबाज पर हावी रहते हैं और उनका विकेट भी निकाल ले जाते हैं। कॉन्वे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की धुरी माने जाते हैं। उनका विकेट लेना टीम को न सिर्फ अच्छी शुरुआत से वंचित करता है बल्कि टीम को कमजोर भी करता है।

सीरीज का निर्णायक मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेला जा रहा ये मैच काफी अहम है। इस मैच पर सीरीज के विजेता का फैसला टिका हुआ है। वडोदरा में भारत ने जीत हासिल की थी। राजकोट में न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी की। अब नजरें तीसरे मैच पर है। न्यूजीलैंड पूरी कोशिश करेगा कि वह ये मैच अपने नाम करे क्योंकि भारत को भारत में हराना इतिहास रचना होगा। वह भारत में पहले कभी वनडे सीरीज नहीं जीता है। टेस्ट में वह ये काम कर चुका है। भारत नहीं चाहेगा कि वह अपने घर में न्यूजीलैंड से सीरीज हारे।