IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन नहीं मिलने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट का बड़ा फैसला ले लिया है।
IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका तो न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास; कप्तान का था करीबी
IND vs NZ, New Zealand player announced retirement: न्यूजीलैंड क्रिकेट से एक अहम अध्याय का अंत हो गया है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन नहीं मिलने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय ब्रेसवेल लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने यह कठिन फैसला लिया।
ब्रेसवेल को टीम के भीतर कप्तान के करीबी खिलाड़ियों में गिना जाता था। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी मौजूदगी ने न्यूजीलैंड को कई मौकों पर संतुलन दिया, लेकिन लगातार पसली की चोट और मैदान से दूरी ने उनके करियर की रफ्तार रोक दी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) में मौका न मिलना भी उनके फैसले की पृष्ठभूमि में एक अहम कारण माना जा रहा है।
IND vs NZ: पसली की चोट बनी संन्यास की सबसे बड़ी वजह
डग ब्रेसवेल पिछले कुछ महीनों से पसली की गंभीर चोट से परेशान थे, जिसके चलते वह घरेलू क्रिकेट से भी बाहर चल रहे थे। फिटनेस में लगातार आ रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बयान में ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का गर्व भरा हिस्सा रहा है और देश के लिए खेलना हमेशा उनके लिए सम्मान की बात रही।
IND vs NZ: 2011 में डेब्यू, 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच
ब्रेसवेल ने अक्टूबर-नवंबर 2011 में जिम्बाब्वे दौरे पर महज कुछ हफ्तों के अंतराल में तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच रहा। टी20 इंटरनेशनल में वह आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ नजर आए थे।

IND vs NZ: टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स में ऐसा रहा करियर
टेस्ट क्रिकेट में ब्रेसवेल ने 28 मैच खेले और 38.82 की औसत से 74 विकेट झटके, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे। बल्लेबाजी में उन्होंने 45 पारियों में 568 रन बनाए। वनडे में 21 मैचों से उनके नाम 26 विकेट और 221 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 20 मैचों में उन्होंने 20 विकेट और 126 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है।
IND vs NZ: IPL में कोहली का विकेट, फिर नहीं मिला दूसरा मौका
डग ब्रेसवेल का आईपीएल करियर बेहद छोटा लेकिन यादगार रहा। 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ विराट कोहली समेत तीन विकेट झटके थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका आखिरी अनुभव SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ रहा।

कुल मिलाकर, ब्रेसवेल ने 137 मैचों में 422 विकेट और 4,505 रन बनाकर खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में साबित किया। उनका संन्यास न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी की विदाई है, जिसकी कमी ड्रेसिंग रूम में जरूर खलेगी।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन