IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए BCCI ने अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है।
IND vs NZ: 11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, BCCI ने अब तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान; क्या है वजह?
Table of Contents
IND vs NZ ODI squad delay: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाना है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने करीब होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
आमतौर पर किसी भी द्विपक्षीय सीरीज से काफी पहले टीम की घोषणा कर दी जाती है, ताकि खिलाड़ी अपनी तैयारियां सही तरीके से कर सकें। लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग है। खास बात यह भी है कि जिस टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी समय है, उनके स्क्वाड (IND vs NZ) पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, जबकि सिर पर खड़ी वनडे सीरीज के लिए इंतजार बना हुआ है।
IND vs NZ: टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए टीम का हो चुका है ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी के आखिर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए BCCI पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर चुका है, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इतना ही नहीं, 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है।

IND vs NZ: विजय हजारे ट्रॉफी बना चयन में देरी की बड़ी वजह
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा में देरी को लेकर BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह विजय हजारे ट्रॉफी है। इस समय देश में यह घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जो पूरी तरह वनडे फॉर्मेट पर आधारित है। कई इंटरनेशनल खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और चयन समिति उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर बनाए हुए है।

IND vs NZ: कब तक आ सकता है टीम इंडिया का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 3 से 4 जनवरी के बीच किया जा सकता है। पहला मैच 11 जनवरी को है, ऐसे में चयन समिति के पास ज्यादा समय नहीं बचा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके हैं और रन भी बना चुके हैं, जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।
Read more: WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान का हुआ ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
T20 World Cup 2026 से पहले विश्व विजेता टीम पर मंडराया संकट, दो स्टार गेंदबाजों की चोट ने मचाई खलबली