IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अक्षर पटेल और ईशान किशन की वापसी, संजू सैमसन का कटा प्लेइंग XI से पत्ता?

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आइए जानते है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी है।

iconPublished: 31 Jan 2026, 06:31 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 07:00 PM

IND vs NZ Toss Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के पास इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त है।

वहीं इस पांचवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का समापन जीत के साथ करना चाहेंगी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 3 बदलाव किए है। वहीं न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 4 बदलाव किए है।

IND vs NZ: दोनों टीमों ने किए बड़े बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपना अंतिम मुकाबला खेल रही हैं। इस मैच में दोनों ही टीमें बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरी हैं। टीम इंडिया में ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड ने फिन एलन, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दिया है।

Image

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने चौथी बार लिया ऐसा फैसला

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते हुए यह चौथी बार है, जब सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इससे पहले जिन तीन मुकाबलों में उन्होंने यह फैसला लिया था, उन सभी मैचों में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की थी।

IND vs NZ: भारतीय टीम की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, बेवोन जैकब्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी

खबर अपडेट की जा रही है

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान