IND vs NZ: ईशान किशन की वापसी, संजू सैमसन का कटेगा पत्ता! पांचवें टी20 में क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव हो सकता है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Jan 2026, 09:17 PM
iconUpdated: 30 Jan 2026, 09:32 PM

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी। शुरुआती तीन मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है।

चौथे मैच में भारत को 50 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। भारत 5वें मैच में एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा और इसके लिए वह प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकता है।

IND vs NZ: ईशान किशन की होगी वापसी?

भारतीय क्रिकेट टीम पांचवें टी20 में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि पांचवें टी20 में ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है वहीं वरुण चक्रवर्ती भी इस मुकाबले में खेल सकते हैं। ईशान किशन पिछले मैच में खिंचाव के चलते नहीं खेले थे वहीं वरुण चक्रवर्ती को पिछले दो मैचों में आराम दिया गया था। आखिरी टी20 में बुमराह को आराम दिया जा सकता है वहीं रवि बिश्नोई भी टीम से बाहर हो सकते हैं।

IND vs NZ 5th T20: Ishan Kishan
IND vs NZ 5th T20: Ishan Kishan

IND vs NZ: संजू सैमसन होंगे बाहर?

तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होम ग्राउंड है और सवाल ये है कि क्या उन्हें मौका दिया जाएगा? बता दें ये खिलाड़ी पिछले चार मैचों में फेल साबित हुआ है। उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पिछली 15 टी20 पारियों में संजू सैमसन ने एक ही अर्धशतक लगाया है।

वैसे माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को एक बार फिर मौका दिया जाएगा। इस मैच में अगर संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फिर उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कुछ आसान हो सकता है वरना ऐसा लग रहा है कि अब उनकी जगह इशान किशन ही खेलते दिखेंगे।

IND vs NZ: पांचवें टी20 में भारत की संभावित Playing XI

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Read More: 'Pakistan न आए तो...' T20 WC से पहले अमित मिश्रा ने Sports Yaari पर लगाई पाकिस्तान की क्लास! कही दिल की बात

'हम तैयार हैं...' T20 WC में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए पूरी तरह रेडी ये टीम, अगर पड़ोसी देश ने दिखाए नखरे तो कट जाएगा पत्ता

IND vs PAK मैच से पहले ICC ने किया बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी