IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
अर्शदीप आउट-बुमराह इन...भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs NZ 3rd T20I Toss and Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2026 बस 13 दिन दूर है। टूर्नामेंट से पहले, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में, टीम इंडिया अभी 2-0 से आगे है। भारत यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड ये मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा।
टीम इंडिया में हुए दो बदलाव
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले मैच में खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह को तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उनके साथ रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने वाले अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
न्यूजीलैंड में हुए एक बदलाव
न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, जैकरी फॉल्क्स की जगह काइल जैमीसन को शामिल किया। टॉस हारने के बाद, न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा, "नीशम को खेलना था लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे। फॉल्क्स की जगह जैमीसन लेंगे।"
View this post on Instagram
IND vs NZ प्लेइंग XI
- भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।
- न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।