IND vs NZ 3rd ODI Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार 18 जनवरी को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की कुर्बानी देनी होगी।
IND vs NZ: इंदौर में दांव पर होगी टीम इंडिया की इज्जत! जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी
Table of Contents
IND vs NZ 3rd ODI Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत को अगर इस ODI सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में इंदौर के मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेला गया पहला मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीता था। वहीं, राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पलटवार करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया। अब दोनों देशों के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार 18 जनवरी को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की कुर्बानी देनी होगी।
IND vs NZ: शुभमन गिल को प्लेइंग XI में करने होंगे बदलाव
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जीत के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग XI में कुछ अहम बदलाव करना चाहेंगे। मैच में दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा के साथ कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे। ओपनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं होगा। विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। अय्यर मिडिल ऑर्डर के बहुत माहिर बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI मैच में 49 और दूसरे मैच में 8 रन बनाए थे। इसके बाद नंबर 5 पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल खेलते दिख सकते हैं। राहुल अपनी विस्फोटक बैटिंग से तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं।
इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी
नंबर 6 पर ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। नीतीश रेड्डी के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं। अब बात आती है टीम के प्लेइंग 11 में बदलाव की। नंबर 7 पर जडेजा की जगह आयुषश बदोनी को मौका दिया जा सकता है। जडेजा को खराब प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में 27 और 4 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा को इन दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला।

IND vs NZ: तेज गेंदबाजी में होगा बदलाव
गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कप्तान गिल अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।
IND vs NZ 3rd ODI के लिए भारत की संभावित Playing XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?