IND vs NZ: गिल एंड कंपनी लिए तीसरा वनडे 'करो या मरो', 37 साल पुराने रिकॉर्ड को बनाए रखने की होगी चुनौती

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम पर यह मुकाबला होने जा रहा है, वहां भी भारत ने कभी कोई वनडे मैच नहीं हारा है। इतिहास भारत की उम्मीदों को जगाता है और शुभमन गिल की सेना सीरीज जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Jan 2026, 12:52 PM
iconUpdated: 18 Jan 2026, 01:36 PM

IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जब होलकर स्टेडियम में उतरेगी, तो उसके सामने 37 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती रहेगी। भारत ने बीते करीब चार दशक में न्यूजीलैंड से अपने घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।

इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम पर यह मुकाबला होने जा रहा है, वहां भी भारत ने कभी कोई वनडे मैच नहीं हारा है। इतिहास भारत की उम्मीदों को जगाता है और शुभमन गिल की सेना सीरीज जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी।

IND vs NZ: प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। उन्हें हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता है, जो अभी तक गेंद और बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

IND vs NZ: Arshdeep Singh
IND vs NZ: Arshdeep Singh

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल की निगरानी में शनिवार को सेंटर विकेट पर जमकर अभ्यास किया। चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए आयुष बडोनी पर भी सभी की नजरें रहेंगी। नीतीश कुमार रेड्डी भी अभी तक इस सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

न्यूजीलैंड ने 37 साल से नहीं जीती भारत में कोई सीरीज

भारत ने अपने घर में मार्च 2019 के बाद से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है। पिछली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम को सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड पहली बार 1989 में भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए आई थी और इसके बाद से 37 सालों में भारत ने न्यूजीलैंड से एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। हालांकि, इस बीच भारत को न्यूजीलैंड के हाथों वर्ष 2025 में टेस्ट सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार जरूर मिली है। अब भारत के पास उस हार का हिसाब चुकाने का मौका है।

Read More: IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कप्तान गिल ने प्लेइंग XI से इस खिलाड़ी को किया बाहर

IND vs NZ: इंदौर में विराट कोहली नहीं, इन दो बल्लेबाजों के बल्ले से बरसेंगे रन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका