IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला जीतने के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर को इस खूंखार खिलाड़ी को टीम में मौका देना होगा वरना टीम इंडिया के हाथों से ये सीरीज भी फिसल जाएगी।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर गिल और गंभीर ने नहीं दिया इस खिलाड़ी को मौका, हाथ से फिसल सकती है सीरीज
Table of Contents
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबर पर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला जीतने के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर को इस खूंखार खिलाड़ी को टीम में मौका देना होगा वरना टीम इंडिया के हाथों से ये सीरीज भी फिसल जाएगी।
IND vs NZ: वनडे सीरीज बराबरी पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेला गया पहला मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीता था। वहीं, राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पलटवार करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत को अगर इस ODI सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में इंदौर के मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी।
View this post on Instagram
IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को देना होगा मौका
इंदौर वनडे में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो उसे हर हाल में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देना होगा। अर्शदीप सिंह को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका दिया जा सकता है। बाएं हाथ के खूंखार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अपनी कातिलाना तेज गेंदबाजी से कहर मचा सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में वह सिर्फ 3 विकेट ही हासिल कर पाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 5 से ज्यादा का रहा है। वहीं, अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था। अर्शदीप सिंह लगातार 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में भी माहिर हैं।
संजीव गोयंका की टीम के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना, VIDEO से हुआ बड़ा एलान