न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव संभव हैं, जहां 3 बड़े खिलाड़ी इस सीरीज को मिस करते हुए नजर आ सकते है।
IND vs NZ: ऋषभ पंत से हार्दिक पांड्या तक, 3 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिस कर सकते है वनडे सीरीज
IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे, जबकि युवा कप्तान शुभमन गिल के कंधों पर टीम की कमान होगी। टी20 टीम से बाहर रहने के बाद गिल की वनडे कप्तानी पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
हालांकि, जहां एक तरफ बड़े नामों की वापसी तय मानी जा रही है, वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट और टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं।
IND vs NZ: ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी मुश्किल
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का वनडे भविष्य फिलहाल सवालों के घेरे में है। पंत ने 2024 के बाद से भारत के लिए कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इंग्लैंड सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। ऐसे में चयनकर्ता विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन या जितेश शर्मा जैसे विकल्पों पर भरोसा जता सकते हैं।

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध भी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके इस वनडे सीरीज में खेलने पर संशय है। भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां भी अहम होंगी। ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें वनडे सीरीज से आराम दे सकती है।

IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी लगभग तय
तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह भी वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से बुमराह ने वनडे फॉर्मेट नहीं खेला है और बीसीसीआई उनके शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट होने के चलते बुमराह का टी20 सीरीज में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे: 11 जनवरी 2026, बड़ौदा (कोटांबी स्टेडियम) – दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे: 14 जनवरी 2026, राजकोट (निरंजन शाह स्टेडियम) – दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे: 18 जनवरी 2026, इंदौर (होल्कर स्टेडियम) – दोपहर 1:30 बजे
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन