IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर
Table of Contents
IND vs NZ 2nd T20I: रायपुर टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बदलाव किया है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही हैं। टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब देखना ये है कि क्या दूसरे मैच में टीम इंडिया जीत की लय को बनाए रख सकती है या इस बार न्यूजीलैंड पलटवार करेगी?
ND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुए दो बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते नजर नहीं आएंगे। जसप्रीत बुमराह को दूसरे मैच से आराम दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल को उंगली की चोट के कारण मैच से बाहर किया गया है।
View this post on Instagram
IND vs NZ: अक्षर और बुमराह की जगह किसे मिला मौका?
अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा की प्लेइंग XI में एंट्री हुई है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे सीरीज के दौरान एक शानदार अर्धशतक भी लगाया था। दूसरी ओर कुलदीप यादव भी प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
#TeamIndia's Playing XI for the 2️⃣nd T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8lSHilY59v
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
अभिषेक-रिंकू-अर्शदीप ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, नागपुर टी20 में टीम इंडिया की जीत के 5 सुपरहीरो