IND vs NZ: अब टीम इंडिया की नजरें राजकोट में दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने पर होगी, लेकिन पहले वनडे मैच के हिसाब से दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है।
IND vs NZ: दूसरे वनडे में बदली-बदली नजर आएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई भारत की टेंशन
Table of Contents
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना ली है।
अब उनकी नजरें राजकोट में दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने पर होगी, लेकिन पहले वनडे मैच के हिसाब से दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर की चोट ने भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ा दी है।
IND vs NZ: बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को चोट लग गई, जिसके चलते वो पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए। सिलेक्टर्स ने उनकी जगह दिल्ली के आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया है। अब देखना है कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं। हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडरों को पसंद करते हैं, इसलिए भारत नीतीश कुमार रेड्डी या बदोनी में से किसी एक को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।
Ayush Badoni, for India 🇮🇳 pic.twitter.com/NysCl6lxpi
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 12, 2026
गिल एंड कंपनी करना चाहेगी सीरीज पर कब्जा
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। ऐसे में गिल एंड कंपनी की नजरें दूसरे मैच में जीत पर होगी। अगर टीम इंडिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वो सीरीज में 2-0 से आगे होने के साथ सीरीज पर कब्जा भी जमा लेंगे। साथ ही साथ न्यूजीलैंड की टीम भी आज के मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी। ताकि वो सीरीज में आगे रह सके।

IND vs NZ: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
Read More: कौन हैं आयुष सोनी? डेब्यू मुकाबले में ही होना पड़ा रिटायर्ड आउट, WPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IPL 2026 से पहले सैम करन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान रॉयल्स की जगह MI के लिए करेंगे कप्तानी