IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: पहले वनडे में जीत हासिल करने के बाद से टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरे मुकाबले और सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा साथ ही साथ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
IND vs NZ Live Streaming: सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी गिल एंड कंपनी, कब और कहां देख सकेंगे दूसरा वनडे मुकाबला?
IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: वडोदरा में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया राजकोट में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले वनडे में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा था और उन्होंने 93 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.
पहले वनडे में जीत हासिल करने के बाद से टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरे मुकाबले और सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा साथ ही साथ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
- भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, टॉस के लिए सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा।

- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले का लुत्फ आप फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकेंगे।
IND vs NZ: राजकोट का कैसा है रिकॉर्ड?
राजकोट के इस मैदान ने अब तक कुल 7 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 6 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ एक मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है। साफ है कि यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला फायदेमंद साबित होता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच में ओस काफी अहम रोल अदा कर सकती है। हालांकि, रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकते हैं।
पाकिस्तान से नाता पड़ा भारी, टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत ने इस अमेरिकी खिलाड़ी को नहीं दिया वीजा